ईस्टर्न कोल्डफील्ड लिमिटेड मे नवनियुक्त विभागीय सुरक्षा प्रहरियो केलिए प्रशिक्षण

आसनसोल – ईसीेएल के डिसेरगढ स्थित झालबागान क्लब में सुरक्षा विभाग के नव प्रशिक्षित विभागीय कर्मचारियों के लिए परेड का आयोजन किया गया I ईसीेएल में यथोचित समय पर विभागीय कर्मचारियों में से चयनित कर्मचारियों को विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है I इस बार श्री समीरन दत्ता , अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक के नेतृत्व एवं निदेशक कार्मिक श्रीमति आहुती स्वाई के सक्षम मार्गदर्शन में एक नई पहल के तहत प्रशिक्षण को आवश्यकतानुकूल एवं प्रभावी बनाने के लिए ईसीेएल के सक्षम विभागीय सुरक्षा निरीक्षकों द्वारा नव चयनित सुरक्षाकर्मियों का प्रशिक्षण कराया गया I इस योजना पर कार्य करते हुए सुरक्षा निरीक्षकों की एक टीम तैयार की गयी जिसमे सात सुरक्षा निरीक्षक, एक सीआईएस एफ निरीक्षक एवं प्रशिक्षण प्रभारी मेजर सारदिन्दु तिवारी द्वारा सुरक्षाकर्मियों को सफल प्रशिक्षण प्रदान किया गया I इससे भविष्य में प्रशिक्षण तंत्र को मजबूती मिलेगी I यह प्रशिक्षण 01-03-2024 से 08-04-2024 तक चली जिसमे १३३ सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षा विभाग से संबंधित बहुआयामी जानकारी दी गयी I इस अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक कार्मिक ने नव प्रशिक्षित कर्मचारियों को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनायें दी I इस मौके पर श्री शैलेन्द्र सिंह विभागीय प्रमुख (सिक्योरिटी ), श्री कल्याण प्रसाद विभागीय प्रमुख(प्रशासन), श्री पुण्यदीप भट्टाचार्य (औद्योगिक संबंध ) एवं अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे I

सह सम्पादक स्मिता व रिपोर्टर अमृता द्रुतगामी न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page