“डीटीपीएस दुर्गापुर में सीआईएसएफ का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया”

10 मार्च 2023 को केऔसुब इकाई डीटीपीएस दुर्गापुर में सीआईएसएफ का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें डीटीपीएस दुर्गापुर एवं डीएसटीपीएस अण्डाल के बल सदस्यों ने सामूहिक रूप से परेड में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री मलय बाल, मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान, डीटीपीएस दुर्गापुर तथा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में श्री सुधीर कुमार झा, मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान डीएसटीपीएस अण्डाल उपस्थित रहे। श्री संजीत कुमार, कमाण्डेन्ट केऔसुब इकाई डीटीपीएस दुर्गापुर द्वारा परेड की सलामी ली गई, तत्पश्चात् परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में कुल चार प्लाटून शामिल हुए जिसका नेतृत्तव निरीक्षक / कार्य, एस सी बेहरा कर रहे थे। सीआईएसएफ स्थापना दिवस के अवसर पर बल सदस्यों को संबोधन करते हुए कमाण्डेन्ट महोदय ने बताया कि सीआईएसएफ का स्थापना 10 मार्च 1969 को किया गया था। जब बल की स्थापना हुई थी तब इसकी संख्या लगभग 2800 थी तथा वर्तमान समय में यह संख्या बढ़कर लगभग 1 लाख 71 हजार 635 हो चुकी है, जो देश के लगभग 353 इकाईयों जैसे कि आणविक प्रतिष्ठान, अंतरिक्ष अधिष्ठान, हवाई अड्डे, बंदरगाह ऊर्जा संयंत्र, आदि सहित देश के अति संवेदनशील प्रतिष्ठानों, मेट्रो को संरक्षण प्रदान कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है जिसमें 104 इकाईयों में अग्नि समन शाखा तैनात हैं। डीवीसी के ऊर्जा संयंत्रों डीटीपीएस दुर्गापुर, डीएसटीपीएस अण्डाल, आरटीपीपी पुरूलिया, बोकारो थर्मल केटीपीएस कोडरमा इत्यादि में सीआईएसएफ बेहतर सुरक्षा प्रदान कर रही है। कमाण्डेन्ट महोदय ने चीफ गेस्ट एवं गेस्ट आफ ऑनर को यह भी आश्वासन दिया कि हम, डीवीसी की सुरक्षा एवं संरक्षण में पूर्व की भाँति तत्परता से योगदान देते रहेंगे।

इस अवसर पर श्री मलय बाल, मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान, डीटीपीएस दुर्गापुर तथा श्री. सुधीर कुमार झा, मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान डीएसटीपीएस अण्डाल को कमाण्डेन्ट महोदय द्वारा सीआईएसएफ स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। श्री मलय बाल, मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान, डीटीपीएस दुर्गापुर तथा श्री सुधीर कुमार झा, मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान डीएसटीपीएस अण्डाल ने सीआईएसएफ के योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं उन्होंने इस बात पर पूर्ण रूप से भरोसा जताया कि डीभीसी का यह संयंत्र सीआईएसएफ बल के हाथों में पूर्णतया सुरक्षित एवं प्रगतिशील है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं गेस्ट ऑफ ऑनर तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगितायो में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में श्री समरेश कुमार, उप कमाण्डेन्ट ने आगंतुक सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन देकर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पौधारोपण का भी कार्यक्रम किया गया जिसमें संयंत्र के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण एवं चिकित्सक अधिकारी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page