विद्यालय की ओर से सम्मानित

**केंद्रीय विद्यालय, दुर्गापुर **
दिनांक 1 से 4 फरवरी 2024 को केंद्रीय विद्यालय सी आर पी एफ दुर्गापुर का विद्यार्थी कक्षा आठवीं- ‘ ब ‘ का सायन बाउरी को राजस्थान के जयपुर में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(एस जी एफ आई) द्वारा आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स( एन एस जी) पारंपरिक योग में दूसरा स्थान( व्यक्तिगत) एवं पारंपरिक योग में दूसरा स्थान( समूह) प्राप्त किया। सायन बाउरी ने बताय कि पिछले 7-8 वर्षों से लगातार योगाभ्यास के कारण राज्य एवं राष्ट्रीय योग के प्रतियोगिताओं में कई बार स्थान हासिल कर चुकें हैं। प्राचार्य विनोद यादव जी द्वारा सायन बाउरी के उत्कृष्ट प्रदशर्न के लिए उनको दिनांक 7/2/2024 को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य जी ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इसी प्रकार दूसरे विद्यार्थी भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और विद्यालय का नाम रोशन करें।