“स्वच्छता पखवाड़ा का पालन दुर्गापुर ताप विद्युत केंद्र मेंस्वछता की शुरुआत स्कूल से ही – मलय बल”

विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार दामोदर घटी निगम के सभी संयंत्रों में स्वच्छ्ता पखवाड़ा का पालन दिनांक 16 मई से 31 मई के दौरान किया जा रहा है. इसी क्रम में दुर्गापुर स्तिथ दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन के अंतर्गत आने वाले डीवीसी में स्वच्छ्ता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गांवों के स्कूली छात्र छात्री एवं डीवीसी कॉलोनी के बच्चों के लिए विषय जल बचाओ पृथ्वी बचाओ/ स्वच्छ भारत , ऊर्जा बचाओ पृथ्वी बचाओ पर आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में आज दिनांक 20. 05. 23 को डीवीसी डिटीपीएस विद्यालय प्रांगण में मुख्य अभियंता एवं परियोजना प्रधान श्री मलय बल एवं उपमहाप्रन्धक श्री प्रसांत धावा के उपस्थिति में प्रतियोगीयों को पुरस्कार वितरण किए।
तथा स्वच्छ्ता के तहत स्वच्छता प्रतिज्ञा लिया गया साफ़ सफ़ाई किया गया और विद्यालय के शिक्षक छात्रा छात्राएँ डीवीसी डिटीपीएस प्रबंधन सभी के उपस्थिति में सुचारु रूप से कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अभियंता तथा उप महाप्रबंधक के अलावे श्री कौशल कुमार, श्री प्रदीप बसाक, श्री मिलन साहा, श्रीमति पिंकी ,श्रीमती सूहरिता रायघोष श्री संजय दास श्री कौशिक बनर्जी तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे ।
मुख्य अभियंता महोदय ने कहें कि स्वच्छता अभियान में इस विद्यालय के कार्यक्रम को देखकर कहा आशा करता हूँ कि इसे सभी छात्र छात्राएँ स्वच्छता कार्यक्रम के माध्यम से अपने जीवन में और घर समाज राष्ट्र को स्वच्छता नियम का पालन करते रहेंगे ।