“मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने आसनसोल मंडल के अंडाल-सैंथिया सेक्शन का निरीक्षण किया”

श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल ने आज (30.11.2022) आसनसोल मंडल के अंडाल-सैंथिया सेक्शन में कुनुरी, सिउड़ी, दुबराजपुर, पांडबेश्वर और अंडाल स्टेशनों का निरीक्षण किया।
श्री शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने ट्रैक अनुरक्षण कार्य और ट्रैक की स्थिति की जांच करने के लिए अंडाल से कुनुरी सेक्शन और अंडाल से आसनसोल तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
श्री शर्मा ने कुनुरी स्टेशन पर पुनर्निर्मित स्टेशन कक्ष एवं हरित ऊर्जा, गुड्स शेड के विकास, गुड्स शेड कार्यालय एवं गार्डन के साथ-साथ गुड्स शेड के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया।
श्री शर्मा ने सिउड़ी स्टेशन पर समपार फाटक संख्या-22बी/टी का निरीक्षण किया।
श्री शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक ने सिउड़ी एवं दुबराजपुर स्टेशनों के बीच छोटे पुल संख्या-98 एवं बड़े पुल संख्या-94 का निरीक्षण किया । उन्होंने दुबराजपुर स्टेशन, बुकिंग कार्यालय, प्रतीक्षालय, दिव्यांग शौचालय, रेलवे कॉलोनी, आरपीएफ बैरक के जीर्णोद्धार कार्य आदि में विभिन्न यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने दुबराजपुर और पंडाबेश्वर स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या 14सी/ई का भी निरीक्षण किया।
पंडाबेश्वर स्टेशन पर श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने स्टाफ रेस्ट रूम के नवीनीकरण कार्य, क्रू रेस्ट रूम, ट्रैक्शन सब-स्टेशन और स्टेशन मैनेजर के रूम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
पंडाबेश्वर स्टेशन पर श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने स्टाफ रेस्ट रूम के नवीनीकरण कार्य, क्रू रेस्ट रूम, ट्रैक्शन सब-स्टेशन और स्टेशन मैनेजर के रूम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.
श्री शर्मा ने अंडाल डीजल शेड का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक के साथ नामित शाखा अधिकारीगण शामिल हुए।